डेढ़ दशक से नहीं हुआ सड़क निर्माण,ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
May 15, 2020
Edit
उधवा/साहेबगंज: सरकार एवं प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद आज विकास कार्य से कोसों दूर है। जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर बसा दक्षिण पूर्व सुदुर पंचायत श्रीधर दियारा कालोनी नंबर आठ की घटना है।
इस कस्बे की आबादी लगभग ढाई हजार के आस-पास है।यहां के लोग मुख्त: खेती,मजदूरी कर जीवन निर्वाह करते है। ग्रामीणों ने बताया कि आरईओ सड़क से कृष्ण चौधरी के घर से नदी किनारे बटटु घाट लगभग एक किलोमीटर तक ग्रेड वन सड़क निर्माण वर्ष 2007 में बना था।
ALSO READ: प्रधानमंत्री आवास योजना सूची से दर्जनों लाभुकों का नाम गायब
उसके बाद से अभी तक कोई योजना के तहत दोबारा सड़क निर्माण नहीं किया गया है।वर्तमान में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात में इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन के पास रखा था परन्तु अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है।
ALSO READ: मुम्बई से आ रहे ट्रक दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, तीन घायल
जिससे ग्रामीणों ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के प्रति नाराजगी जताई है। ग्रामीण शरत विश्वास,विनय सिंह,सोमेन सरकार पलास विश्वास सतीश विश्वास बिश्वजीत बरई अनन्त सरकार प्रल्हाद विश्वास हरिदास सिद्धा समीरन विश्वास सुजीत सरकार मिठुन सिंह बाबूराम मजुमदार प्रभाष मंडल पोरेश विश्वास कृष्ण चौधरी दर्जनों ने पक्की कोलतार एवं चौड़ी सड़क निर्माण करने की प्रशासन से मांग की है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.