आज फिर बेंगलुरु से साहिबगंज के 2 समेत 250 स्टूडेंट्स रवाना


आज फिर बेंगलुरु से साहिबगंज के 2 समेत 250 स्टूडेंट्स रवाना



बेंगलुरु: आज रात 9 बजे बैंगलोर से धनबाद झारखंड के लिए साहिबगंज के 2 विद्यार्थी समेत 250 से ज्यादा झारखंड के लोग वापस आ रहे है। इन्हें कर्नाटक स्करार द्वारा भेजा जा रहा है। क


सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए कर्नाटका से बाहर जाने और आने के लिए फॉर्म अप्लाई करवाई थी।  जिसके जरिए 15 दिन के अंदर लोगों को मैसेज के जरिये सुचना देकर घर पहुंचाया जा रहा है। जितने लोग आ राहे है उन सभी को कल दिनांक 15-05-2020 को मैसेज के जरिए सुबह 8 बजे नजदीकी पुलिस स्टेशन बुलाया गया।  वहां सभी का रजिस्टरेशन कराया गया उसके बाद स्क्रीनिंग हुई।




बताया जा रहा है की सभी से 940 रुपए लेकर बस टिकट बनाया गया।  फिर  साम 3 बजे बैंगलोर से 60 कि .मी . दूर मेल्लुर रेलवे स्टेशन लाया गया।  जहां पर प्रशासन द्वारा बस टिकट और आईडी देख कर 840 रुपये  का ट्रेन टिकट दिया गया।  साथ ही खाने का पैकेट दिया गया जिसमें राइस और रोटी चटनी के साथ 2 पानी की बोतल भी साथ में दि गई। वहीं ट्रेन की बात करें तो लोकल ट्रेन डब्बा में बैठाया गया है और 1 डब्बा में सिर्फ 20 लोग बैठाए गए है। सभी को 1 पूरी सीट प्रदान क्या गया सोशल डिस्टेंस का पूरा खयाल रखा गया है। साइड की सीट बिल्कुल फ्री है, अगर आपको बैठना है तो आप बैठ सकते है, वैसे सोने के लिए सभी को १ सीट दिया गया है।   कल रात 12 बजे तक ट्रेन जमशेदपुर पहुंचने की उम्मीद है, उसके बाद बस के जरिए सभी को घर भेजा जाएगा।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow करना ना भूले.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel