साहिबगंज में Corona फ़ैलाने वाला गढ़ बन्ने वाला है Govt. Quarantine सेंटर.



महिला कॉलेज साहिबगंज को Govt. Quarantine सेंटर बनाया गया है यहाँ वैसे लोगों को जो बहार से आये है और वो रेड जोन से आये है उन्हें रखा जा रहा है. मतलब वो लोग को यहाँ रखा जा रहा है जिसमे कोरोना होने के चांसेस बहोत जयादा है है.

ऐसा नहीं है के जो लोग आज आये है उन्हें अलग रूम में रखा गया और अब उस रूम में दूसरा 14 दिन तक कोई नहीं आएगा, बल्कि ऐसा है कि लोग आरहे है और उसी रूम में भर दिया जा रहा है जिसमे लोग पहले से भरे हुए है, अगर कोई 14 दिन पूरा करके जाता है तो वहां तुरंत उस जगह पर दूसरा रखा जा रहा.

अब करते है सोशल डिस्टेंस की बात तो आप यहाँ क्लिक करके पोलितेच्निक कॉलेज का विडियो देखिये जहाँ साहिबगंज जिला के हर व्यक्ति को बहार से पहले यहाँ लाया जा रहा है फिर स्क्रीनिंग के बाद उसे उसके ब्लाक में भेजा जा रहा है, वहां सोशल डिस्टेंस का क्या हाल है क्लिक करके 1 जरुर देखिये.

सरकार के तरह से निर्देश है के जो लोग रेड जोन से आये है उसे Govt. Quarantine में रखा जाये और यहाँ उसका पालन बेशक क्या जा रहा है पर कोरोना को रोकने के लिए नही बलके फ़ैलाने के लिए किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है यहाँ की हालात को देख कर.


अब यहाँ की वैवास्था को देखें तो इतना गन्दा है की अल्फाजों में लिखना मुमकिन नहीं. लगभग 50 से जयादा लोगों को 6 अलग अलग रूम में रखा गया है जो निचे के फ्लौर में है उपर . इसी प्रकार उपर भी 1 फ्लौर है जिसमें निचे के जैसा ही 40+ लोगों को भर कर रखा गया है. दोनों फ्लोर को मिला कर बात करें तो लगभग 90+ लोगों को रखा गया है.

बेड की बात करें तो कुछ भी नहीं है लोग अपना चादर बिछा कर जमीन पर लेटे हुवे है, जिसके पास चादर नहीं है वो गमछा बिछा कर सो रहे है, न कोई मास्क लगाया है और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे है, नहीं कोई अंदर गार्ड्स देखने आता है. कमरा नंबर 4 में कचरा का ढेर पड़ा हुआ है मक्खियाँ भीन भीना रही है लोग उसमे भी चादर बिछा कर सो रहे है.


निचे की फ्लौर की बात करें तो 100 लोगों के लिए सिर्फ 1 बाथरूम है जिसे देख कर लगता है बरसों से सफाई नहीं हुई है, लोग खाना खाकर उधर हाथ धो रहे रहे, बर्तन धो रहे है और वहीँ नहा भी रहे है, कचरा भी वहीं पड़ा हुआ है.  रूम के बहार जिसके कारण पानी और गंदगी से पिसलन हुआ पड़ा है.


लोगों को यहाँ लाये 24 घंटे से जयादा हो गया है न ही कोई स्क्रिंग हुई और न ही जाँच के लिए कोई सैंपल लिया गया है, पूछने पर बताया गया के कल हो गया तो ठीक है नहीं तो परसों डॉक्टर्स आयेंगे तो फिर सैंपल लिया जायेगा. जितने नये लोग आरहे है सभी को उसी रूम्स में भरा जा रहा है जहाँ लोग पहले ही भरे पड़े है. ना ही रूम में पंखा लगा हुआ है, हवा के नाम पर बस 1 टेबल पंखा रखा हुआ है जो सिर्फ 1 कोने में पहले से आये लोग इस्तेमाल कर रहे है.


हमने साहिबगंज के DC को कॉल पर यहाँ की सारी जानकारी दी तो रिप्लाई मिला के आप कण्ट्रोल रूम में कॉल करके सिकायत करिये और फिर कण्ट्रोल रूम का नंबर भी DC सर ने ही दिया, फिर हमने कण्ट्रोल रूम बात कर सारी जानकारी दी तो उन्हों ने कहा के आप BDO से बात करिये और वहां से साहिबगंज BDO का नंबर दिया गया, जब साहिबगंज BDO से कॉल पर बात करने की कोशिश किया तो कॉल उठा कर कट कर दिया गया, फिर दुबारा कॉल करने पर डायरेक्ट कट कर दिया गया. कई बार कॉल लगाने पर लगातार कॉल कट किया गया. 

अब आप बताइए के इस तरह कोरोना फ़ैल रहा है या इसका रोक धाम क्या जा रहा है, सुनने में आरहा है के लोग Govt. Quarantine सेंटर से भाग भी रहे है जिसे दुबारा पकड़ कर लाया जा रहा है, अगर ऐसी वैवस्था हो तो लोग कोरोना के डर से यहाँ से भागे या यहाँ रुके आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं. और इस न्यूज़ को इतना फैलाइए के उच्च अधिकारी तक खबर पहुच सके. हो सकता है सरकार के खिलाफ लिखने पर मुझे भी कठिनाइयों का सामना करना कड़े. पर सच है तो हम दिखायेंग, साहिबगंज को कोरोना से बचायेंगे.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel