साहिबगंज में कोरोना संकट गहरा चूका है, आज फिर 1 पॉजिटिव...


साहिबगंज में कोरोना संकट गहरा चूका है, आज फिर 1 पॉजिटिव

साहिबगंज: साहिबगंज में आज 3 कोरोना के पॉजिटिव मरीज़ हो चुके है, आज 1 नये कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. व्यक्ति एस. डी. ओ. कोठी साहिबगंज नगर का रहने वाला है, व्यक्ति की उम्र 41 वर्ष है.



कोरोना पॉजिटिव वयक्ति को covid-19 अस्पताल राजमहल भेजा जा रहा है एवं उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. कोरोना वायरस से बचने के लिए एतियातन बरतें, किसी भी अफवाह का समर्थन ना करें. घर में रहें, मास्क का प्रयोग करें.

बता दें साहिबगंज में फिलहाल 3 कोरोना के सक्रिय केस हैं वे अब तक साहिबगंज में कुल 6 कोरोना केस आचुके हैं जिनमे से 3 ठीक हो कर घर जा चुके हैं एवं दो एक्टिव मरीज़ को राजमहल covid-19 अस्पताल में रखा गया है।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Related News

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel