साहिबगंज समेत पुरे झारखण्ड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन...
Jun 26, 2020
Edit
साहिबगंज समेत पुरे झारखण्ड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन
सरकार ने 31 जून तक कई क्षेत्रों में पाबंदी के साथ लॉकडाउन को बरकरार रखने का फैला लिया है। अब एक नये निर्देश में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लॉकडाउन की अवधि में आगामी 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है, इस अवधि में यह बढ़ोतरी दी गयी मौजूदा छुट के साथ लागू रहेगी.
इन क्षेत्रों में मिल चूकी है छूट
बता दें कि अनलॉक-1 में हेमंत सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों के लिए कई सेक्टरों में छूट दी है। इससे पहले गुरुवार को भी सरकार ने विभागों के सचिवों के साथ बैठक के बाद एक आदेश जारी किया था।आदेश में ई-कॉमर्स पर लगी रोक हटा ली गई थी। वहीं आदेश में लोगों को मॉर्निंग वॉक और खुले मैं व्यायाम की भी छुट दी गयी थी।इससे पहले यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि आगामी 1 जुलाई से सरकार कुछ और सेक्टरों में राहत देगी, हालांकि इस संभावना के बीच मुख्य सचिव ने शुक्रवार को एक नया आदेश जारी किया है।
इन क्षेत्रों में लगी है रोक
कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेमंत सरकार ने अभी भी कई क्षेत्रों में रोक को बरकरार रखा है। इसमें इंटरस्टेट बस सेवा, शॉपिंग मॉल,स्पा,सैलून, होटल, लॉज,धर्मशाला, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, बार, स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर शामिल है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें