चाइनीज ऐप्स पर किसी प्रकार का कोई बैन नहीं, सरकार ने किया साफ


चाइनीज ऐप्स पर किसी प्रकार का कोई बैन नहीं


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्ट्री के नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर की ओर से चीनी ऐप्स का इस्तेमाल बंद करने का ऑर्डर दिया गया है।

वायरस मेसेज में दावा है कि चाइना का  ऐप्स  को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी हटा दिया जायेगा पर सरकार के तरफ से स्पस्ट क्या गया है की ये साडी दावे पूरी तरह फेक है, सरकार ने ऐसे दावे से इनकार करते हुए इसे पूरी तरह झूठा बताया है। 


सरकार ने कहा है कि गूगल या ऐपल को ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। वायरस मेसेज में कहा गया है कि भारत सरकार ने गूगल और ऐपल के रीजनल एग्जक्यूटिव और रिप्रेजेंटेटिव्स से कहा है कि 'चाइनीज ऐप्लिकेशंस को फौरन उनके स्टोर पर रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाए।



 इसके साथ ही ऐप्स की लिस्ट भी शेयर की जा रही है, जिनमें TikTok, VMate, Vigo Video, LiveMe, Bigo Live, Beauty Plus, CamScanner, Club Factory, Shein, Romwe और AppLock शामिल हैं जो पूरी तरह झूट है.

चाइनीज ऐप्स की इस लिस्ट में कई गेम्स जैसे- Mobile Legends, Clash of Kings और Gale of Sultans को भी शामिल किया गया है। मेसेज में कहा जा रहा है कि इन ऐप्स की मदद से यूजर्स की प्रिवेसी को खतरा है और इससे देश को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।


 PIB के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि यह ऑर्डर पूरी तरह फेक है और ऐसे कोई भी आदेश भारत सरकार या मंत्रालय द्वारा किसी को नहीं जरी क्या गया है.

 भारत-चीन के  तनाव और जवानों के शहीद होने के बाद वायरस किया गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स चाइनीज प्रोडक्ट्स और ऐप्स का बायकॉट करने की मांग भी उठा रहे हैं।

 माना जा रहा है कि इसी बीच किसी ने फेक ऑर्डर बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और सभी इसकी सच्चाई जाने बिना इसे एक से दूसरी जगह शेयर करने लगे।

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel