सड़क के किनारे जल पाइप के लिए बनाए गए गड्ढे हादसे को दे रहा न्योता
Jun 18, 2020
Edit
सड़क के किनारे जल पाइप के लिए बनाए गए गड्ढे हादसे को दे रहा न्योता
उधवा/साहिबगंज: उधवा-राधानगर आरईओ मुख्य सड़क पर इन दिनों सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है।एक साल से सड़क की मरम्मती कार्य जारी है।
कोरोना की रोकथाम को लेकर देशभर में लगाये लॉकडाउन में सभी सेवाएं बंद हो गयी थी।वही अनलॉक में कुछ छूट मिलने के बाद फिर से सड़क की मरम्मती कार्य शुरू हो तो गयी है लेकिन धीमी गति से चल रही है।
वही निर्माणाधीन सड़क के किनारे जल पाइप के लिए बनाए गए गड्ढे लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।गड्ढे होने से आवागमन करने वाले लोगों को हादसे को न्योता देते दिखाई दे रहे है।
इनकी तरफ प्रशासन व विभाग का कोई ध्यान नहीं है। कई बार इन गड्ढों की वजह से हादसे हो चुके हैं। यह मार्ग बहुत ही व्यस्त है।वही मार्ग व्यस्त होने के कारण कोई न कोई वाहन प्रतिदिन इन गड्ढों का शिकार हो रहा है।
उक्त सड़क के किनारे कई गड्ढे बने हुए हैं,जो काफी दिनों से खुले पड़े है। ये लोगों की जान के लिए भी खतरा बने हुए हैं। उक्त सड़क से होते हुए विधायक,सांसद आलाधिकारी,अधिकारी व कर्मचारियों का आना जाना लगातार जारी है।
लेकिन समस्या का निदान पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।वही स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ये गड्ढे लगभग कई महीने से यूं ही खुले पड़े है।
कई बार बाइक व कार सवार इसके कारण जख्मी भी हो चुके है।प्रशासन इनको ढंकने पर ध्यान नहीं दे रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से इसकी सुध लेते हुए अतिशीघ्र ही ढक्कन आदि लगाकर इन्हे बंद करवाने की मांग की है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें