साहिबगंज में नये SDPO ने पदभार संभाला...


साहिबगंज में नये SDPO ने पदभार संभाला

साहिबगंज: साहिबगंज में अनुमंडल पुलिस का तबादला हो गया है, सनिवार देर शाम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर बिजय कुमार कुजूर ने पद ग्राहण कर लिया है.



पद ग्रहण करते ही बिजय कुमार कुजूर ने कहा के साहिबगंज जिला में अपराध रोकने के लिए पुलिस अहम भूमिका निभाएगी जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा. साथ ही कहा के सड़क दुर्घटना के लिए ट्रैफिक लिए नियमों का पालन क्या जायेगा.

वहीं निवर्तमान एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा ने कहा कि अपराध नियंत्रण में उन्हें साहिबगंज की जनता का भरपूर सहयोग मिला, साहिबगंज के लोग हमेशा याद रहेंगे.

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel