अवैध शराब के ठिकानों पर राधानगर पुलिस का छापा
Jun 22, 2020
Edit
अवैध शराब के ठिकानों पर राधानगर पुलिस का छापा
उधवा/साहिबगंज: प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर तथा लालबथान में सोमवार को राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी थाना प्रभारी हरेंद्र नाथ पांडेय के नेतृत्व ने पुलिस ने बीडीओ मंडल, मटुक शाह,सुबोध मंडल के यहाँ छापेमारी की।
हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब विक्रेता घर से फरार हो गए।वही पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।इस दौरान पुलिस ने लगभग 60 लीटर देशी महुवा शराब को निर्माण स्थल पर ही नष्ट कर दिया।
प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब भट्टियों पर आगे भी छापेमारी जारी रहेगा।अगर क्षेत्र में कहीं अवैध शराब की भट्टी संचालित है तो पुलिस को अविलंब घटना की सूचना दे। मौके पर अमन कुमार, गणेश प्रसाद,विपिन कुमार,प्रणीत कुमार आदि पुलिस बल मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें