साहिबगंज कोरोना पॉजिटिव घर के पास काँटेन्मेंट जोन, आवाजाही पूरी तरह बंद...
Jun 22, 2020
Edit
साहिबगंज कोरोना पॉजिटिव घर के पास काँटेन्मेंट जोन
साहिबगंज: मज़हर टोला में एक 19 वर्षीय युवक कोरोना पोजेटिव पाया गया है उसे विशेष covid-19 अस्पताल राजमहल में शिफ़्ट कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने हेतू पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया।
इसी क्रम में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उपयुंक साहिबगंज नगर क्षेत्र वार्ड नंबर 15 के मज़हर टोला का स्थल भ्रमण किया एवं उस क्षेत्र के नजदीकी क्षेत्र को काँटेन्मेंट ज़ोन और बफर जोन बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को दिया।
उन्होने कंटेन्मेंट ज़ोन के क्षेत्र में तत्काल पुलिस बल और दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। मरीज़ के संपर्क में आये लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें चिन्हित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
कोरोना पॉजिटिव की पुष्अटि होते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे वार्ड को सेनेटाइज करने को कहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे वार्ड की सक्रीनिंग करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ वार्ड में डोर टू डोर सर्वे कराने का भी निर्देश दिया।
Also read: साहिबगंज में कोरोना ने फिर दिया दस्तक, आज फिर पॉजिटिव की पुष्टि
Also read: साहिबगंज में कोरोना ने फिर दिया दस्तक, आज फिर पॉजिटिव की पुष्टि
काँटेन्मेंट ज़ोन में अगले 14 दिनों तक किसी भी प्रकार की आवाजाही पर प्रतिबंध है एवं लोगों को काँटेन्मेंट ज़ोन एरिया से बाहर जाने या एरिया में आने की अनुमति नहीं है। आकस्मिक आवश्यकता पड़ने पर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर ही किसी के आने जाने की अनुमति होगी।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज प्रतिमा कुमारी, अंचल अधिकारी सदर साहिबगंज महेंद्र मांझी , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें