साहिबगंज के टाउनहॉल इलाके में मिली युवक की लाश.....
साहिबगंज के टाउनहॉल इलाके में मिली युवक की लाश.....
साहिबगंज: साहिबगंज शहर के टाउनहॉल के पीछे एक लाश मिलने की खबर सामने आ रही है। मौके पर जिरवाबाड़ी पुलिस पहुंचकर मामले पर कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है की हर साल की तरह इस साल भी टाउनहॉल के पीछे डिज्नीलैंड मेला लगा था। जिसमे मेला कुछ दिनों तक चलने के बाद 22 मर्च को लॉक डाउन के कारण बंद हो गया था।
सुत्रों से जानकारी के अनुसार लाश टावर झूले के मालिक सिंटू कैवत की है। जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है।पिता रामेश्वर कैवत जो मिर्जापुर थाना, परवलपुर जिला, नालंदा का रहने वाला था। वही मेला मालिक मनीष कुमार ने बताया कि "लॉक डाउन के कारण मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहे था। जिसपर सोमवार सुबह 6 बजे उनके साथ टेंट में रह रहे बीरेंद्र मांझी ने फांसी की सूचना हमे आकर कार्यालय में दिया। मैंने जा के देखा कि सिंटू फांसी के फंदे में लटका हुआ है तो मैने इसकी सूचना तुरंत जिरवाबाड़ी थाना को दिया। वही सूचना मिलने पर जिरवाबाड़ी थाना के एएसआई, विजय कुमार अपने थाना के दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छान बिन शुरू कर दि। हालांकि शव को आपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस द्वारा मामले की गहनता पूर्वक जाँच की जा रही है।
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें
0 Response to "साहिबगंज के टाउनहॉल इलाके में मिली युवक की लाश..... "
Post a Comment