साहिबगंज शहर में ये एरिया आज से घोषित हुआ रेड जोन...


साहिबगंज शहर में ये एरिया घोषित हुआ रेड जोन

साहिबगंज में लगातार कोरोना के नए मामले आ रहे है, कल साहिबगंज जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.

वे साहिबगंज के हबीबपुर में कोरोना के संक्रमन को देखते हुवे रेड जोन घोषित क्या गया है. यहाँ अब बहरी लोगों का जाना मना है. साहिबगंज शहर में ये पहला एरिया है जहाँ रेड जोन की बैनर लगाया गया है.

हालाँकि ज़िले में 9 काँटेन्मेंट तथा बफ़र ज़ोन कार्यरत हैं, जिनमे से सकरोगढ़-साहिबगंज, चैतीदुर्गा-साहिबगंज, हबीबपुर-पाइप रोड साहिबगंज, मुर्गिटोला-राजमहल, जंगलपाड़ा-उधवा, बरतल्ला-मंडरो, डेड़गामा-राजमहल, सैदपुर-राजमहल तथा उधवा में एक अन्य काँटेन्मेंट एवं बफ़र ज़ोन है


 जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक है तथा यहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जा चुकी है। वही कंटेनमेंट एवं बफर जोन के अंदर आने वाले परिवारों को राशन सामग्री जिला प्रशासन द्वारा मुहैया किया जा रहा है

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel