बदल रहा है साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क.....


बदल रहा है साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क...

साहिबगंज: साहिबगंज जिले के साहिबगंज शहर में स्थित गंगा बिहार पार्क अब साहिबगंजवासियों के लिए एक नए रूप में तैयार किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से इस पार्क में देख-रेख के अभाव में बच्चों का झूला टूट गया था। चारो तरफ जंगल ही जंगल हो गया था। लेकिन इस बार जिला प्रशासन की तरफ से इस लॉकडाउन में इस पार्क में काम कराने का मौका मिला जिसे जिला प्रशासन ने भरपूर तरीके से इस्तेमाल किया है।

  

साहिबगंज में गंगा-विहार पार्क को आकर्षक रूप देने पर तैयारिया जोरों  रही है। इस बार पार्क में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है। इस बार लोगों के लिए ओपन जिम की भी व्यवस्था की जा रही है। बता दे की पिछले कुछ वर्षों से पार्क की ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की है। पार्क को विशेष रूप से तैयार करने पर पिछले साल से ही अटकले तेज़ हो गयी थी और अब उसी ओर तेज़ी से कार्य किये जा रहे है।  


बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से इस बार बच्चों के लिए नए झूले लगाए जा रहे हैं। वहीं, आकर्षक रूप में हाथी और मोर भी दिखाया जा रहा है। पार्क में कई जगह आकर्षक तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं। साथ ही इस बार गंगा विहार पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि बच्चों के साथ आनेवाले अभिभावक भी मनोरंजन कर सके। जिला उपयुक्त से  जानकारी के अनुसार इस बार पार्क को तैयार करने के साथ एक कमेटी बनायी जाएगी ताकि पार्क की देख-रेख हो सके। पार्क में आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी रहेगी। 

गंगा विहार पार्क में काम कर रहे कर्मचारी का कहना है की काम तेज़ी से चल रहा है और बहुत जल्द पूरा हो जयेगा।  लॉकडाउन में रुक-रुककर काम हो रहा है फिर भी बहुत जल्द इस बार आकर्षक रूप में इस पार्क को सजाया जा रहा है।  निश्चित रूप से लॉकडाउन के बाद जिलेवासियों को नए और आकर्षक रूप में जिला गंगा विहार पार्क देखने को मिलेगा।  

साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.



0 Response to "बदल रहा है साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क....."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel