साहिबगंज व्यवसायी के अपहरण और हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार...
साहिबगंज व्यवसायी के अपहरण और हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
21 जून को बोरियो निवासी अनाज व्यवसायी अरुण साह का अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख की फिरौती की मांग की थी. अंतिम बार 20 जून की शाम को अपह्रत व्यवसायी के भाई से फिरौती की मांग की गई थी और जान से मारने की धमकी दी गई थी.
28 जून की सुबह बोरियो थाना अंतर्गत एक खेत में व्यवसायी की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस कप्तान ने एसआईटी टीम गठित कर छापेमारी अभियान तेज कर दिया. छापेमारी के दौरान एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें: बदल रहा है साहिबगंज का गंगा बिहार पार्क
आरोपी अपहरणकर्ता सामुएल हांसदा एक बार फिर अपह्रत व्यवसायी के रिस्तेदार रोहित साह को फोन कर 50 हजार का डिमांड क्या और जान से मारने की धमकी दी. रोहित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद एसपी ने रोहित को सुरक्षा प्रदान किया और कॉल ट्रेस कर पुलिस छापेमारी में जुट गई.
जिसके बाद जिला के तीन पहाड़ स्टेशन पर मुख्य आरोपी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया गया. एसपी ने कहा कि बरहरवा और साहिबगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना की पुलिस को लगाया गया था.
साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.
0 Response to "साहिबगंज व्यवसायी के अपहरण और हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार..."
Post a Comment