आईआईटी खड़गपुर ने बनादी कोरोना टेस्ट के लिए ये तकनीक...
Jul 26, 2020
Edit
आईआईटी खड़गपुर ने बनादी कोरोना टेस्ट के लिए ये तकनीक
इसी बिच आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए अपने किस्म का पहला पोर्टेबल रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित किया है. इस अनोखे और बेहद सस्ते डिवाइस से कोविड-19 की जांच लैब के बाहर और आरटी-पीसीआर मशीन के बिना ही संभव हो सकती है.
Also read: शहर में जोरों पर है मास्क चेकिंग अभियान...
एक पोर्टेबल यूनिट से हर जांच के बाद बस पेपर कार्ट्रेज बदलकर बड़ी संख्या में जांच संभव है. ये डिवाइस आरटी-पीसीआर टेस्ट के मानक के अनुसार बिल्कुल सटीक परिणाम देता है. इस नए डिवाइस को सीमित संसाधन वाले स्थानों पर उपयोग के योग्य बनाया गया है.
इस तकनीक की एक बड़ी खासियत ये है कि इसके इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित तकनीशियनों की जरूरत भी नहीं पड़ती और कम प्रशिक्षित कर्मचारी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. एक जांच का परिणाम महज घंटे भर के भीतर स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर आ जाता है.
इस जांच तकनीक में रासायनिक विश्लेषण और परिणाम देखने के लिए एक डिस्पोजेबल साधारण पेपर-स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाता है. महज 400 रुपये में रैपिड टेस्टिंग करने वाला ये डिवाइस महंगी आरटी-पीसीआर मशानों का विकल्प बनकर सामने आया है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.