आईआईटी खड़गपुर ने बनादी कोरोना टेस्ट के लिए ये तकनीक...


आईआईटी खड़गपुर ने बनादी कोरोना टेस्ट के लिए ये तकनीक


साहिबगंज न्यूज़: आज पूरी दुनिया covid-19 वैक्सीन और कोरोना जाँच के नए नए तकनीक धुंडने में लगी है ऐसे में देखना ये है के कोनसा देश सबसे पहले बाज़ी मारेगी. भारत ने फ़िलहाल फर्स्ट स्टेज पर टेस्टिंग भी सुरु करदी है. और इसी भीच देश के बड़े - बड़े शोधकर्ता कुछ न कुछ कोरोना पर शोध करते रहे है.

इसी बिच आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं ने कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए अपने किस्म का पहला पोर्टेबल रैपिड टेस्टिंग डिवाइस विकसित किया है. इस अनोखे और बेहद सस्ते डिवाइस से कोविड-19 की जांच लैब के बाहर और आरटी-पीसीआर मशीन के बिना ही संभव हो सकती है.

Also read: शहर में जोरों पर है मास्क चेकिंग अभियान...

एक पोर्टेबल यूनिट से हर जांच के बाद बस पेपर कार्ट्रेज बदलकर बड़ी संख्या में जांच संभव है. ये डिवाइस आरटी-पीसीआर टेस्ट के मानक के अनुसार बिल्कुल सटीक परिणाम देता है. इस नए डिवाइस को सीमित संसाधन वाले स्थानों पर उपयोग के योग्य बनाया गया है.

आईआईटी खड़गपुर ने बनादी कोरोना टेस्ट के लिए ये तकनीक

इस तकनीक की एक बड़ी खासियत ये है कि इसके इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित तकनीशियनों की जरूरत भी नहीं पड़ती और कम प्रशिक्षित कर्मचारी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. एक जांच का परिणाम महज घंटे भर के भीतर स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर आ जाता है.

इस जांच तकनीक में रासायनिक विश्लेषण और परिणाम देखने के लिए एक डिस्पोजेबल साधारण पेपर-स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जाता है. महज 400 रुपये में रैपिड टेस्टिंग करने वाला ये डिवाइस महंगी आरटी-पीसीआर मशानों का विकल्प बनकर सामने आया है.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel