ICSE, ISC रिजल्ट घोषित, 10वीं में आयुष व 12 वीं में आर्ची और वाल्षा बने जिला टॉपर्स
ICSE, ISC रिजल्ट घोषित, आयुष,आर्ची और वाल्षा बने जिला टॉपर्स
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मंगलवार को आईसीएसई और आईएससी (ICSE result 2019, ISC result 2019) घोषित कर दिए। जिन स्टूडेंट्स ने दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं।

साहिबगंज जिले में आईसीएसई और आईएससी के अंतर्गत आने वाले दो स्कूल है। दोनों ही स्कूलों के रिजल्ट घोषित होने के साथ की विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया। कई विद्यार्थी अच्छे प्रतिशत से पास हुए तो कइयों को निराशा हाथ लगी है।
जारी रिजल्ट के अनुसार साहिबगंज जिला में 12वीं के 8 बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के अनुसार जिले में इन विद्यार्थियों ने पाए सर्वाधिक अंक:
10वीं के टॉपर्स :
साइंस:
1. Ayush kumar 98.8%
2. Animesh 98.2%
2. Animesh 98.2%
12वीं के टॉपर्स :
साइंस:
1. Walsha 95%
2. Roushan 94.2%
3. Ashish 90.5%
4. Rajnandini 88.5%
कॉमर्स:
1. Archie 96%
2. Jagjeet 95.5%
3. Prerna 93%
4. Afreen 93%
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.
0 Response to " ICSE, ISC रिजल्ट घोषित, 10वीं में आयुष व 12 वीं में आर्ची और वाल्षा बने जिला टॉपर्स"
Post a Comment