साहिबगंज में आज 7 नए कोरोना की पुष्टि, अब शहर के हर जगह है कोरोना...
Jul 26, 2020
Edit
साहिबगंज में आज 7 नए कोरोना की पुष्टि, अब शहर हर के जगह है कोरोना
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 7 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिनमें 4 पुरुष तथा 3 महिलाएं हैं.
आज साहिबगंज शहर के पुलिस लाइन से एक पुरुष जिनकी उम्र 56 वर्ष है वे आजाद नगर से एक पुरुष जिनकी आयु 40 साल है और सकरोगढ़ से एक पुरुष जिनकी उम्र 29 वर्ष है कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
साथ ही साहिबगंज शहर के कुलीपाड़ा साहिबगंज से एक महिला जिनकी उम्र 35 वर्ष है वे महाराजपुर साहिबगंज से एक महिला जिनकी उम्र 43 वर्ष है, रतनपुर बरहरवा से एक महिला जिनकी उम्र 45 वर्ष है और एल.सी. रोड साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 43 वर्ष है सभी कोरोना वायरस टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
Also read: शहर में रोज़ बन रहे है कन्टेनमेंट जोन
ये सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर करवाई कर रही है.
पुरे साहिबगंज में फिलहाल कोरोना वायरस के 100 सक्रिय केस हैं साथ ही 51 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है. जिले में अभी तक कुल 153 कोरोना संक्रमित मामला हो चूका है.
अच्छी खबर ये है के आज राजमहल विशेष कोविड-19 अस्पताल से 01 व्यक्ति को स्वस्थ होने के पश्चात घर भेज दिया गया है, रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक कि है.