आ रहा है राफेल! अंबाला एयरबेस पूरी तरह तैयार, देखे वीडियो
आ रहा है राफेल! अंबाला एयरबेस पूरी तरह तैयार
नई दिल्ली: राफेल लड़ाकू विमान बुधवार को भारतीय धरती पर होगा। पिछले साल इस विमान को लेकर काफी राजनीतिक बवाल हुआ था, लेकिन आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारत को राफेल मिलने जा रहा है। चीन के साथ जब सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है, ऐसे वक्त में भारतीय सेना की शक्ति और भी मजबूत होने वाली है। जिस लड़ाकू विमान का काफी वक्त से इंतजार था, वो राफेल विमान अब बस चंद घंटों की दूरी पर है। फ्रांस से हुए सौदे के तहत राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप बुधवार सुबह भारत पहुंचेगी। सोमवार को सभी पांच विमान फ्रांस से रवाना हुए, सात घंटे का सफर करके UAE पहुंचे और फिर वहां से भारत के लिए उड़ान भरेंगे।
SOURCE: ANI
भारत को आधिकारिक रूप से ये सभी राफेल पिछले साल मिल गए थे, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस पहुंचकर पूजा-अर्चना के साथ विधिवत रूप से इन्हें स्वीकार किया था। तब से अबतक इनको लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारी ट्रेनिंग कर रहे थे। अब जाकर इसकी पहली खेप मिलने जा रही है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक, इन्हें अभी अंबाला बेस स्टेशन पर रखा जाएगा इसलिए बुधवार को सभी विमान वहां पर ही पहुंचेंगे।
0 Response to "आ रहा है राफेल! अंबाला एयरबेस पूरी तरह तैयार, देखे वीडियो"
Post a Comment