आज साहिबगंज से फिर 2 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही पुरे राज्य में आज...
Jul 27, 2020
Edit
आज साहिबगंज से फिर 2 नए कोरोना पॉजिटिव, साथ ही पुरे राज्य में आज
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 2 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
पुरे झारखण्ड की बात करे तो आज झारखण्ड में अभी तक 324 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 104, बोकारो से 5, चतरा से 3, देवघर से 8, धनबाद से 12, पूर्वी सिंहभूम से 10, गढ़वा से 13, गिरीडीह से 19, गोड्डा से 7, गुमला से 46, हजारीबाग से 9, जामताड़ा से 9, खूंटी से 17, कोडरमा से 7, लातेहार से 3, लोहरदगा से 3, पलामू से 1, रामगढ़ से 16, साहेबगंज से 2, सराईकेला से 4, सिमडेगा से 16, पश्चिमी सिंहभूम से 10, राज्य में कुल आंकड़े 8803 हुए।
Also read: बेदम है तैयारियां, साबित हुए साहिबगंज न्यूज के दावे
Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 8803 पोजिटिव केस, 4908 सक्रिय केस, 3805 ठीक, 90 मौतें शामिल।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.