बेदम है तैयारियां, साबित हुए साहिबगंज न्यूज के दावे, वायरल हुआ वीडीयो...


बेदम है तैयारियां, साबित हुए साहिबगंज न्यूज के दावे, वायरल हुआ वीडीयो


साहिबगंज: साहिबगंज न्यूज के बनाए गए रिपोर्ट के अनुसार हमारे सूत्रों से मिली खबर पूरी तरह से सही साबित होती नजर आ रही है। 25 जुलाई की हमारी रिपोर्ट में हमने जो दावे साहिबगंज में स्वस्थ विभाग को लेकर किए थे वह आज पूरी तरह से सही दिख रहा है। हालांकि प्रशासन को किसी तरह चिंता नहीं लग रही है। 

बेदम है तैयारियां, साबित हुए साहिबगंज न्यूज के दावे, वायरल हुआ वीडीयो

गौरतलब है कि कोविड-19 अस्पताल पोलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज में मरीजों ने सुबह-सुबह जोरदार हंगामा कर दिया। इस पोलटेक्निक कॉलेज में रह रहे सभी मरीजों की सेहत बिगड़ने से मरीजों ने जिला सदर एसडीओ के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

Also read: शहर में रोज़ बन रहे है कन्टेनमेंट जोन

उनका आरोप है कि खाना-पीना सही समय पर नहीं मिल रही है। जो भोजन दिया भी जा रहा उसकी गुणवत्ता घटिया किस्म की है। जिससे सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को लूज मोशन शुरू हो चुका है। मरीजों का आरोप है कि तीन-चार दिन से डॉक्टर स्वास्थ्य जांच करने भी नहीं पहुंचे हैं।

सही समय पर खाना-पीना नहीं मिल रहा है  जिसके कारण काफी परेशानी होती है। उपरोक्त्त प्रकाशित वीडीयो वहा रह रहे एक मरीज़ ने बना कर सोशल मीडिया के माध्यम से कोविड केयर अस्पतालों की स्थिति बताने कि कोशिश की है। 
 वायरल वीडीयो

हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए कुछ देर में शहर के डीसी अपनी टीम के साथ पहुंच कर मामले की जांच की और लोगों की परेशानियों को सुना। जिले के उपायुक्त चितरंजन कुमार ने बताया की तो उन्होंने व्यवस्था को सही रुप में बदलने के लिए जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक कर व्यवस्था में सुधार करने का दिशा निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। साथ ही उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज में इधर उधर फेंके गए पीपी की कीट को भी जल्द से जल्द हटा लेने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के कर्मियों को दी है।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि डॉक्टरों को अपने ड्यूटी चार्ट के अनुसार ड्यूटी कराना सुनिश्चित कराये । साथ ही मरीजों के अन्य बिमारियों की भी निगरानी रखे और समय पर दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर भी follow करें.

लेख: निखिल अग्रवाल

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel