साहिबगंज गंगा पुल टेंडर हुआ तय, अगले महीने से होगा निर्माण कार्य प्रारम्भ...


साहिबगंज गंगा पुल टेंडर हुआ तय, अगले महीने से होगा निर्माण कार्य प्रारम्भ


कुछ दिन पूर्व दिल्ली स्थित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय से एनएचआइ के अधिकारियों ने संताल परगना को जोड़ने वाली सभी एनएच सड़कों व साहिबगंज गंगा पुल के टेंडर समेत अन्य एनएच के सड़कों के कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की थी.

समीक्षा के दौरान गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के सवालों पर एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 10 दिन के अंदर नेशनल हाइवे 80 मुंगेर से मिर्जाचौकी फोर लेन का 2800 करोड़ का टेंडर निकल जायेगा . मिर्जाचौकी से फ़रक्का 45 किलोमीटर का 1000 करोड़ रुपये की सड़क का टेंडर इसी महीने फाइनल होने की बात की थी.

 साहिबगंज के गंगा पुल का टेंडर 20 जुलाई तक होने की बात की थी. पर आज 15 जुलाई को ही टेंडर एच.सी.सी. एवं दिलीप बिल्डकॉन ने साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का टेंडर उन्नीस सौ करोड़ रुपए में  लिया है, जानकारी सूत्रों से मिली है.  टेंडर हो चुकी है अब अगले महीने ही साहिबगंज में गंगा पर पुल का निर्माण चालू कर दिया जायेगा.


साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join

साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.

0 Response to "साहिबगंज गंगा पुल टेंडर हुआ तय, अगले महीने से होगा निर्माण कार्य प्रारम्भ..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel