साहिबगंज में आज फिर 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि...
साहिबगंज में आज फिर 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
Update: 15.07.2020
साहिबगंज: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
आज सदर प्रखण्ड की एक महिला पुरानी साहिबगंज से जिनकी उम्र 32 वर्ष है एवं उनकी 2 वर्षीय पुत्री covid-19 जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। साथ ही साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला जिनकी उम्र 19 वर्ष है वो भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
साथ ही सदर अस्पताल के एक व्यक्ति जिनकी उम्र 34 वर्ष है वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अतिरिक्त राजमहल सत्तार टोला राधा नगर से एक व्यक्ति जो हाल ही में मालदा पश्चिम बंगाल से लौटे हैं वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनका उम्र 40 वर्ष है।
सभी संक्रमित मरीज़ों को कोरोना अस्पताल राजमहल में शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
पुरे साहिबगंज जिले में फिलहाल covid-19 के 31 सक्रिय हैं वे 16 लोग स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके हैं तथा 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है इसी के साथ जिले में अभी तक कुल 54 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
साहिबगंज न्यूज़ ने आप तक सीधा न्यूज़ पहुचने के लिए WhatsApp ग्रुप संचालित क्या है, ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करें Join
साहिबगंज न्यूज़ की ख़बरें पढ़ने के लिए निचे Follow बटन दबा कर Follow जरुर करें और हमारे साथ सीधा जुड जाए, साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें. साहिबगंज की खरबर सबसे पहले पढ़ने के लिए follow जरुर करें.
0 Response to "साहिबगंज में आज फिर 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि..."
Post a Comment