पुलिस लाइन साहिबगंज के 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...
Jul 26, 2020
Edit
पुलिस लाइन के 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
साहिबगंज: साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान के समीप रहने वाला 23 वर्ष के एक युवक का आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को 23 वर्ष के युवक ने घर पर ही गले में गमछा से फन्दा बना कर फांसी लगा ली.
Also read: साहिबगंज में आज 7 नए कोरोना की पुष्टि
मिली जानकारी के अनुसार युवक प्रताप कुमार का पुत्र शुभम कुमार रांची में पढ़ाई करता था, इस वर्ष वो आई. एस. सी. का एग्जाम दिया था जिसमे कम अंक प्राप्त होने के कारण फ़ैल हो गया था. जिसके कारण शुभम चिंचित थे.
परिजनों के अनुसार उसके दोस्त कॉल करके उसका मजाक उड़ाया करते थे. फ़ैल होने का गम वे दोस्तों के कॉल के कारण शुभम ने घटना को अंजाम दिया. जबकि ऐसे वक्त में दोस्तों को होसला देना चाहिए. ऐसी घटना बहोत ही दुखत है.
मामले की जानकारी मिलते ही जीरवाबाड़ी थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की छान बिन में जुट गई है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ डायरेक्ट जुड़ने के लिए टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ें, यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर भी follow करें.