साहिबगंज: हर गांव में किया जाएगा कीटनाशक का छिड़काव, उपायुक्त...



हर गांव में किया जाएगा कीटनाशक का छिड़काव, उपायुक्त

Sahibganj News: साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में कीटनाशक छिड़काव एवं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, प्री टास्क एक्टिविटी के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की एक बैठक आयोजित की गई।

हर गांव में किया जाएगा कीटनाशक का छिड़काव

बैठक में बताया गया कि कालाजार, मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के लिए जिले में आगामी एक सितंबर से पैतालीस दिनों तक लगातार सभी गावों में छिड़काव किया जाएगा। कोवीद-19 संक्रमण के मद्देनजर एवं बरसात के दिनों में पनपने वाले मच्छर, लारवा को नाली या वैसे स्थान, जहां पर जल जमाव की  संभावना हो एवं इससे डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया आदि के खतरनाक, एवं जानलेवा मच्छर पनपने कि संभावना हो उन सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर छिड़काव किया जाएगा।

इस दौरान गांव गांव ,गली__गली तक जाकर छिड़काव किए जाने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस संबंध में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने निर्देश दिया कि छिड़काव करने हेतु सभी अधिकारी,ग्रामीण स्तर पर मुखिया, प्रधान, वार्ड सदस्य का सहयोग लिया जाएगा।

साथ ही इस अभियान में सहिया साथी, और सेविकाओं को भी जोड़ा जाएगा। बैठक में बताया गया कि जिले के कुल 689 गांबों में छिड़काव अभियान चलाया जाएगा,जिससे बीमारी फैलाने वाले मच्छरों,कीटों, आदि का सफाया किया जा सके।


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel