जिला अवर निबंधन कार्यालय में ,राजस्व निबंधन एवम् भूमि सुधार विभाग की बैठक संपन्न...
Aug 28, 2020
Edit
जिला अवर निबंधन कार्यालय में ,राजस्व निबंधन एवम् भूमि सुधार विभाग की बैठक संपन्न
Sahibganj News: साहिबगंज जिला अवर निबंधन कार्यालय में स्टाम्प के मद्देनजर, राजस्व निबंधन एवम् भूमि सुधार विभाग द्वारा निर्गत अधिसूचना के आलोक में, एक बैठक आयोजित हुई एवम् आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में बताया गया कि स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमि टेड को झारखंड राज्य में स्टाम्प जनित कार्य करने, एवम् इसकी बिक्री हेतु प्राधिकृत किया गया था। आगामी चार सितंबर को स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमटेड के प्राधिकार की अवधि समाप्त हो जाएगी तथा इसके बाद से युक्त कंपनी स्टाम्प की बिक्री नहीं कर पाएगी।
Also read: साहिबगंज, 25 कोरोना पॉजिटिव
Also read: अनियंत्रित ट्रैक्टर युवक को कुचला
किंतु प्राधिकरण की अवधि समाप्त होने तक, पक्षकार द्वारा खरीदा गया ई-स्टाम्प वैध होगा, एवम् इसका उपयोग बाद में भी किया जा सकता है। मुद्रांक शुल्क का भुगतान करने हेतु पक्षकार ,मुद्रक एवम् विक्रेताओं द्वारा बिक्री किए गए पेपर स्टाम्प तथा ई -ग्रास के माध्यम से मुद्रांक का शुल्क ऑनलाइन भुगतान पूर्व की भांति कर सकते हैं।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.