साहिबगंज में JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने के लिए विरोध प्रदर्शन...



साहिबगंज में JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने के लिए विरोध प्रदर्शन

Sahibganj News: आज साहिबगंज कॉलेज एनएसयूआई ने   JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने के लिए दोपहर 2:00  बजे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए गांधी मोड़ के पास विरोध प्रदर्शन किया गया. साहिबगंज कॉलेज अध्यक्ष मुन्ना अंसारी ने कहा कि अभी ट्रेन बस की कोई सुविधा नहीं है तो विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र कैसे जा सकते है.

साहिबगंज में JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने के लिए विरोध प्रदर्शन

इसमें सभी को अपना वाहन का इंतजाम करना होगा जिसमे की इस कोरोना काल में सभी वाहन वाले किराए दोगुना तिगुना ले रहे हैं, जबकि हमारे केन्द्र सरकार को अच्छी तरह से मालूम है कि अभी की अर्थव्यवस्था कितना ख़राब है.

साहिबगंज में JEE और NEET की परीक्षा स्थगित करने के लिए विरोध प्रदर्शन

और कोरोन मरीजों  की संख्या दिन प्रतिदिन बहुत ज्यादा संख्या मे बड़ते ही जा रहे हैं। जिससे कि  छात्र-छात्राओं का परीक्षा के लिए बाहर जाना ख़तरनाक साबित हो सकता है. अधिकतर राज्यों की तरह झारखंड प्रदेश में भी सार्वजनिक परिवहन बंद है.

पूरे राज्य में सिर्फ़ 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में परीक्षा वाले शहर तक यात्रा करने के लिए सम्भव नहीं है. यह विद्यार्थियों और अभिभावकों पर एक अतिरिक्त आर्थिक बोझ होगा अन्य राज्यों की भाँति झारखंड में कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र आवासीय होटेल भी बंद हैं.

साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

छात्रों व अभिभावकों को विश्राम स्थल भी उपलब्ध नहीं हो सकेगा ऐसे समय में जब अधिकांश राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के भय से सार्वजनिक सुविधाओं को स्थगित रखे हुए हैं. केंद्र सरकार ने भी रेलवे को 30 सितम्बर 2020 तक स्थगित कर दिया है.

फिर विद्यार्थियों के साथ जोखिम क्यों? क्या ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बाध्य करना उचित है? 

मौके पर मुख्य रूप से साहिबगंज जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अभिनाश कुमार ओझा, नागर अध्यक्ष महेन्द्र पासवान, साहिबगंज कॉलेज महासचिव लाल बाबू, साहिबगंज कॉलेज सचिव आनन्द यादव, एनएसयूआई साहिबगंज कॉलेज अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, मीडिया प्रभारी फरीद मोमिन, जिलानी, जावेद रोहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel