देवघर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत...
Aug 28, 2020
Edit
देवघर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
Sahibganj News: देवघर- मधुपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार भिखना गांव का रहने वाला 10वीं कक्षा का छात्र बंटी राउत अपने मित्र टुनटुन राउत के साथ ट्यूशन पढ़ने साइकिल से जा रहा था.इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सायकिल समेत कुचलते हुए आगे निकल गया. ट्रैक्टर चालक के रफ्तार की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी टुनटुन गंभीर रूप से घायल हो गया.
Also read: आज 88 नए पॉजिटिव, आज रिकॉर्ड
Also read: आलमगीर आलम, विभागों की समीक्षा
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिवार को मुआवजा देने और इस रूट में बालू लदे ट्रैक्टर की आवाजाही को नियंत्रित करने की मांग की जा रही है. गौरतलब हो कि इस रूट पर दिन रात अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की धड़ल्ले से आवाजाही होती रहती है लेकिन स्थानीय पुलिस इसको नियंत्रित करने में विफल रही है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.