साहिबगंज कॉलेज में BBA एवं BLIS कोर्स में नामांकन सुरु, यहाँ देखे तरीका
Aug 29, 2020
Edit
महा विद्यालय में बीसीए एवं बी एल आई एस कोर्स में नामांकन 8 सितंबर तक
साहिबगंज महाविद्यालय में बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन ) एवं बी एल आई एस (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस ) में आज से ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ हो गई है।ये जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार ने एक भेंट वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि आज से लेकर आगामी 8 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया अनवरत रूप से ऑनलाइन चलती रहेगी। आवेदक अपना आवेदन प्रपत्र, ऑनलाइन चांसलर पोर्टल पर जमा कर सकते हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.