JEE और NEET की परीक्षा के खिलाफ जगह-जगह धरना,विरोध प्रदर्शन जारी...



JEE और NEET की परीक्षा के खिलाफ जगह-जगह धरना,विरोध प्रदर्शन जारी

Sahibganj News: साहिबगंज जिले में कांग्रेसियों द्वारा जेईई और एनईईटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद, अब जिले के बरहरवा प्रखंड में भी परीक्षा के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

JEE और NEET की परीक्षा के खिलाफ जगह-जगह धरना,विरोध प्रदर्शन जारी

जानकारी के अनुसार बरहरवा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष थॉमस रॉबर्ट द्वारा किया गया। थॉमस रॉबर्ट ने कहा  कि कल से ही पूरे देश में कांग्रेस और एनएसयूआई के तत्वाधान में, परीक्षा के विरोध में पूरे भारत भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज देश में गिने जा रहे हैं। ऐसे में जेईई और एन ई ई टी की परीक्षा लेना छात्रों के जान को जोखिम में डालने के बराबर है। झारखंड जैसे राज्य में परीक्षा केंद्र काफी कम हैं।

वहां पर विद्यार्थियों की बहुत बड़ी संख्या पहुंचेगी।वर्तमान में न कहीं होटल खुला है, ना कहीं लॉज खुला है, और ना ही यातायात  के साधनों की शुरुआत की गई है। ऐसे में यह परीक्षा छात्रों एवं उसके परिवार के मानसिक तनाव को ग्रसित करने वाला है।

एनएसयूआई की मांग है कि परिस्थितियां सामान्य होने तक जेईई, नीट की परीक्षाएं स्थगित की जानी चाहिए। उक्त अवसर पर दर्जनों एनएसयूआई एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

जबकि अभी अभी सूचना प्राप्त हुई है कि झारखंड सरकार ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( जेईई) एवं राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा ( नीट ) को विभिन्न दलों के विरोध प्रदर्शन के बाद झारखंड में लॉकडाउन के दौरान कुछ नियमों में ढील दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के नए आदेश के मुताबिक ,झारखंड के अंदर बसें चलाने की अनुमति दे दी गई है। साथ ही होटल, धर्मशाला, लॉज, गेस्ट हाउस,  को भी खोलने की इजाजत मिल गई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कई अलग-अलग सेक्टर्स में संस्थानों को खोलने का निर्णय भी जेईई और एन ई ई टी की परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है। हालांकि राज्य के कंटेंटमेंट जोन  में 30 सितंबर तक रोक जारी रहेगी।

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel