बालू लदा ट्रैक्टर हुआ जब्त, मालिकों में हड़कंप...



बालू लदा ट्रैक्टर हुआ जब्त, मालिकों में हड़कंप।


Sahibganj News: साहिबगंज जिले में पत्थर माफियाओं की दादागिरी तो पहले से ही चरम पर थी। पर आजकल बालू माफियाओं ने भी यहां अपनी दस्तक दे दी है। पिछले दिनों ही जिले के विभिन्न घाटों से अवैध पत्थर परिवहन का मामला प्रकाश में आया था।

बालू लदा ट्रैक्टर हुआ जब्त, मालिकों में हड़कंप।

जिसका भांडा एसडीपीओ- विजय आशीष कूजूर, जिला खनन पदाधिकारी- विभूति कुमार, डीटीओ- संतोष कुमार गर्ग,जिला निरीक्षक धर्मपाल ने संयुक्त रुप से फोड़ा था। लेकिन आज दर्जनों ट्रैक्टरों से अवैध बालू परिवहन का नया मामला प्रकाश में आया है

Also read: बरहरवा में छात्र ने की आत्महत्या, हत्या का शक

जानकारी के अनुसार आज चार ओवरलोडेड वाले ट्रैक्टर को बरहेट थाना प्रशासन एवं जिला माइनिंग साहिबगंज द्वारा पकड़ा गया है। जिसमें एक बालू लदा ट्रैक्टर को खुद बरहेट सहायक अवर निरीक्षक शिव शंकर यादव ने चलाकर थाना को सुपुर्द किया।

Also read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 9 नए मामले

हालांकि यह सूचना छापामारी के ठीक पहले लीक हो गई थी, जिस कारण दर्जनों ट्रैक्टर के चालकों ने अपने-अपने ट्रैक्टर को सुरक्षित जगह छुपा दिया था। और बाकी बचे  ट्रैक्टर चालक मौके की नजाकत को देखते हुए भाग खड़े हुए थे। पकड़े गए सभी ट्रैक्टर के चालक एवम् मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.


Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel