फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले अपराधी साहिबगंज नगर थाना में बंद निकला कोरोना पॉजिटिव
Aug 12, 2020
Edit
फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले अपराधी साहिबगंज नगर थाना में बंद निकला कोरोना पॉजिटिव
साहिबगंज शहर के नगर थाना में कोरोना का मामला प्रकाश में आया है. साहिबगंज के अगर थाना में हाजत में बंद कैदी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार ने सार्वजनिक की.जानकारी देते हुये पुलिस निरीक्षक धर्मपाल कुमार ने बताया की मंगलवार को एक आरोपी को पकड़ कर नगर थाना हाजत में रखा गया था. जाँच के दौरान कैदी कोरोना पॉजिटिव है पता चला. उसके साथ कई और कैदी भी हाजत में बंद थे. साथ ही कई पुलिस कर्मी भी सम्पर्क में आए है.
Alao read: साहिबगंज से आज COVID-19 के 9 नए मामले
बता दें की ये वही कैसी है जो फायरिंग कर रंगदारी के मामले में पकडे गए थे. पकडे गए 6 कैदी में से 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इन छ: कैदियों की जानकारी वे फायरिंग कर फिरौती का मामला साहिबगंज न्यूज़ पहले ही विस्तार से लिखा है पढ़ने के लिए निचे लिंक पर जाएँ.
Also read: फायरिंग कर रंगदारी मांगने के अपराध में छः गिरफ्तार
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.