Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 26 नए कोरोना पॉजिटिव...
Aug 29, 2020
Edit
साहिबगंज से आज 26 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 26 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार फुल बंगा बरहेट से 8 मरीज जिनमें से 5 महिलाएं हैं एवं तीन पुरुष हैं पांचों महिलाओं की आयु क्रमशः 50 वर्ष 26 वर्ष 55 वर्ष 30 वर्ष तथा एक बच्ची जिसकी आयु 4 वर्ष है.
तथा पुरुषों की आयु 58 वर्ष 54 वर्ष एवं 65 वर्ष है, पंचकटिया बरहेट से 6 मरीज जिनमें से दो महिलाएं तथा उनकी आयु 49 वर्ष एवं 15 वर्ष है, तथा चार पुरुष मरीज जिनकी आयु 40 वर्ष 50 वर्ष 31 वर्ष एवं 40 वर्ष है, वहीं रक्सी बरहेट से 3 मरीज यह तीनों पुरुष हैं तथा उनकी आयु क्रमशः 26 वर्ष 33 वर्ष एवं एक बच्चा जिसकी आयु 9 वर्ष है.
जैप-9 साहिबगंज से दो पुरुष मरीज जिनकी आयु 40 वर्ष एवं 36 वर्ष है, बड़ा तल्ला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 60 वर्ष है,सदर अस्पताल से एक महिला जिनकी आयु 43 वर्ष है, महादेव गंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 26 वर्ष.
साथ ही एक अन्य महिला जिनकी आयु 24 वर्ष तथा एक पुरुष जिनकी आयु 24 वर्ष है, आलमपुर राजमहल से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 35 वर्ष तथा बड़ा ज़िरवाबाड़ी साहिबगंज से भी एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 21 वर्ष है,यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
साहिबगंज जिला में कोरोना वायरस के आज रात 8:30 तक 341 सक्रिय मामले हैं तथा 438 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 786 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.