साहिबगंज के नए डीएसपी होंगे संजय कुमार...
Aug 29, 2020
Edit
साहिबगंज के नए डीएसपी होंगे संजय कुमार
Sahibganj News: झारखंड सरकार ने 11 डीएसपी का तबादला किया है। इस संबंध में आज गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार किसी डीएसपी के स्थान पर, दूसरे पदाधिकारी का पदस्थापन हो गया तो वहां पूर्व से स्थापित डीएसपी पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे।जानकारी के अनुसार झारखंड जगुआर के डीएसपी मनीष चंद्र लाल को एसडीपीओ गुमला, जामताड़ा के विशेष शाखा के डीएसपी राजेश कुमार को यातायात धनबाद का डीएसपी, जैप १ के डीएसपी पूनम मिंज को यातायात बोकारो का डीएसपी, बनाया गया है।
वहिं आई.आर.बी. 5 गुमला के डीएसपी आमोद नारायण सिंह को सारठ का डीएसपी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत प्रवीण कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय रांची में पदस्थापित किया गया है।
एसडीपीओ नगर उंटारी अजीत कुमार को बालू माथ का एसडीपीओ, बोकारो के मुख्यालय डीएसपी सतीश चंद्र झा को बेरमो एसडीपीओ, रांची में पदस्थापित विशेष शाखा के डीएसपी रजत मानिक बाखला को बेडो डीएसपी, जबकि विशेष शाखा के डीएसपी प्रभात रंजन बड़ बार को रांची का सदर डीएसपी, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडे को विशेष शाखा का डीएसपी बनाया गया है।
जबकि बेड़ो डीएसपी संजय कुमार को साहिबगंज मुख्यालय का नया डीएसपी बनाया गया है, नये डीएसपी संजय कुमार संभवतः बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.
एसडीपीओ नगर उंटारी अजीत कुमार को बालू माथ का एसडीपीओ, बोकारो के मुख्यालय डीएसपी सतीश चंद्र झा को बेरमो एसडीपीओ, रांची में पदस्थापित विशेष शाखा के डीएसपी रजत मानिक बाखला को बेडो डीएसपी, जबकि विशेष शाखा के डीएसपी प्रभात रंजन बड़ बार को रांची का सदर डीएसपी, सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडे को विशेष शाखा का डीएसपी बनाया गया है।
जबकि बेड़ो डीएसपी संजय कुमार को साहिबगंज मुख्यालय का नया डीएसपी बनाया गया है, नये डीएसपी संजय कुमार संभवतः बुधवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.