Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव...
Aug 30, 2020
Edit
साहिबगंज से आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 15 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कॉलेज हॉस्टल साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 30 वर्ष, डिहरी ग्राम सदर प्रखंड साहिबगंज से एक बच्ची जिसकी आयु 7, वर्ष महादेववारन साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 18 वर्ष है.
तेतुलिया तीन पहाड़ राजमहल से एक पुरुष जिनकी आयु 40 वर्ष, महुआकॉल मंडरो से एक पुरुष जिनकी आयु 62 वर्ष, निजामपुर महाराजपुर बरहरवा से एक महिला जिनकी आयु 60 वर्ष,बड़ा पंचगढ़ साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष है.
संत नगर पोखरिया साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष, बरहेट प्रखंड से चार पुरुष जिनकी आयु क्रमशः 28 वर्ष 26 वर्ष 29 वर्ष एवं 35 वर्ष है, चैती दुर्गा साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 45 वर्ष है,एवं कॉलेज रोड साहिबगंज से दो पुरुष जिनकी आयु 29 वर्ष एवं 27 वर्ष है।यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
क्या आप साहिबगंज में ऑनलाइन किरण सामान खरीदना चाहते है ?
साहिबगंज जिका में आज शाम 7.30 बजे तक कोरोना के 356 सक्रिय मामले हैं तथा 438 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 801 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.