साहिबगंज मिर्जाचौकी अबैध खदान में छापेमारी, छ: पोकलेन मशीन सहित हाईवा एवं ट्रैक्टर जप्त...
Aug 30, 2020
Edit
मिर्जाचौकी अबैध खदान में छापेमारी, छ: पोकलेन मशीन सहित हाईवा एवं ट्रैक्टर को जप्त
Sahibganj News: साहिबगंज मिर्जाचौकी में अबैध खनन को लेकर साहिबगंज एसडीओ पंकज साव ने कार्रवाई करते हुए साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुताहा मौजा में चलाये जा रहे अबैध खदान में छापेमारी की.इस दौरान एसडीओ ने खदान में चलाये जा रहे 6 पोकलेन मशीन सहित हाईवा एवं ट्रैक्टर को जप्त कर मिर्जाचौकी थाने को सौप दिया। एसडीओ के द्वारा की गयी इस कार्यवाई से छेत्र में अबैध कारोबार करने वालो में हड़कंप है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.