Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले
Aug 21, 2020
Edit
साहिबगंज से आज कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
आज पाए गए मरीज़ों मे से तीन मरीज़ पुरूष हैं एवं एक महिला है, जिनमें से एक पुरुष मदनसाही बोरियों के निवासी हैं तथा उनकी आयु 28 वर्ष है.
वही एक महिला जो नया बाजार राजमहल की निवासी हैं तथा उनकी आयु 40 वर्ष है एक और पुरुष जो मदनसाही के निवासी हैं तथा उनकी उम्र 22 वर्ष है यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पुरूष जो ज़िरवाबाड़ी साहिबगंज के रहने वाले निवासी जिनकी आज मृत्यु हुई एवं मृत्युपरांत उनका कोविड टेस्ट रिजल्ट पोजेटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार उनकी उम्र 61 वर्ष बतायी गयी है।
इस प्रकार जिले में 6 बजे तक covid-19 के 261 सक्रिय मामले हैं तथा 271 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 539 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
जिला प्रशासन के द्वारा आज 4 लोगों को स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें