सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप, कई लोगों को महसूस...



सहिबगंज की घरती पर 4.3 तीव्रता का भूकंप, कई लोगों को महसूस तक नहीं हुआ


साहिबगंज जिले में आज शुक्रवार को भूकंप का झटका महसूस हुआ है. झटका दिन में लगभग 12 बजकर 06 मिनट के बाद महसूस क्या गया. रिक्टर स्केल पर 4.3 भूकंप की तीव्रता मापी गयी है हालांकि, साहिबगंज जिला में लोगों को इस झटके का कम ही एहसास हुआ है आसपास के क्षेत्र में इसकी तीब्रता महसूस की गई.



भूकंप के कारण कोई नुकसान की खबर नहीं है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता बहुत अधिक नहीं थी. इसलिए किसी प्रकार के नुकसान की कोई गुंजाइश नहीं है.

Also read: JMM के युवा जिला उपाध्यक्ष को किया गया पद मुक्त
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले
Also read: बेटे ने अपनी सगी मां की रड से मारकर हत्या, गिरफ्तार
Also read: नाजायज तालुकात के शक में पत्नी को चाकू मार कर


भूगर्भ शास्त्री रंजीत के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में हुआ इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ है.  भूकंप का केंद्र साहिबगंज से 117 किमी दूर देवघर में बताया गया है.

साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुकइन्स्टाग्रामट्विटर पर क्लिक करके follow करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel