Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 31 नए कोरोना पॉजिटिव...
Aug 26, 2020
Edit
साहिबगंज से आज 31 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 31 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
आज पाए गए मरीज़ों मे से सदर प्रखंड से 15 मरीज़ एवं बरहेट से 03 मरीज़,बोरियो प्रखंड से 03,बरहरवा से 08,पतना से 01,एवं राजमहल से 01 मरीज़ पाए गए हैं.
आज पाए गए मरीज़ों में 10 पुरुष मरीज़ जैप-9 से हैं,पोखरिया से 01, तथा पुरानी साहिबगंज के 02 के निवासी हैं,एवं तलबन्ना के 02 निवासी हैं.
रामपुर बरहेट, रघुनाथपुर बरहेट एवं डुमरिया, बरहेट से एक-एक मरीज, शहरी पतना से 01 मरीज, कुम्हारिया बोरियों से 02, तथा पथरिया बोरियों से 01 मरीज, दुर्गापुर बरहरवा के 3 मरीज तथा रामपुर बरहरवा से 5 मरीज एवं राजमहल प्रखंड से 01 मरीज़हैं। यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
साहिबगंज जिला में आज रात 8:30 बजे तक कोरोना वायरस के 335 सक्रिय मामले हैं तथा 305 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 647 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है
साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें