साहिबगंज: कोरोना जांच के लिए 12 लोगों का लिया गया स्वाव सैंपल...
Aug 26, 2020
Edit
कोरोना जांच के लिए 12 लोगों का लिया गया स्वाव सैंपल
Sahibganj News: साहिबगंज के मंडरो प्रखंड के बरतल्ला पंचायत में मिर्जाचौकी उप स्वास्थ्य केंद्र की टीम के द्वारा, डॉ एन एन सिंह के नेतृत्व में बरतल्ला गांव में कोरोना जांच शिविर लगाया गया।इस दौरान कुल 12 लोगों का कोरोना जांच एवम् स्वाव सैंपल लिया गया। वहीं लोगों को हरसंभव कोविड-19 नियमों के पालन करने के बारे में बताया गया एवं घर से निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।
Also read: दुमका-देवघर मार्ग पर सड़क हादसा
Also read: मिर्जाचौकी सड़क पर कीचड़ से
शिविर में लिपिक, अमन भारती, आईटी, नरेश कुमार, फार्मासिस्ट, विजय कुमार ,एमपीडब्ल्यू, गजेंद्र प्रसाद सिंह, एएनएम रेखा देवी, सहिया साथी सविता देवी मौजूद रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें