मुहर्रम का रंग इस बार फीका, नहीं निकलेगा कोई ताज्या न कोई जुलुस...
Aug 26, 2020
Edit
मुहर्रम का रंग इस बार फीका, नहीं निकलेगा कोई ताज्या न कोई जुलुस
Sahibganj News: मुहर्रम का त्योहार 30 अगस्त को इस्लामिक केलिन्डर के अनुसार है. मुहर्रम की सांतवी तारीख पर यानी 27 अगस्त से ही सुरु हो जाती है, इस दिन को 'केलाकट्टी' के नाम से जाना जाता है.कोरोना को लेकर इसबार शहर में ताजिया जुलूस नहीं निकलेगा. मुहर्रम की छटी तारीख बीत गए है. जिले के विभिन्न ताजिया कमेटी की ओर से मुरर्हम को लेकर कोई तैयारी नहीं की है. इस बार कोरोना महामारी को लेकर त्योहार नहीं मनाने का फैसला लिया गया है.
साहिबगंज की खबरों के लिए WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
मुस्लिम युवाओं का कहना है कि मुहर्रम की 10 वीं एवं 11 वीं को साहिबगंज शहर के विभिन्न मुहल्ले से ताजिया साथ जुलूस निकली जाती है जो कई दशकों से होता आ रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते इसबार ऐसा होना मुमकिन नहीं है.
Also read: आज 31 नए कोरोना पॉजिटिव...
Also read: विधानसभा क्षेत्र में पावर ग्रिड निर्माण
Also read: दुमका-देवघर मार्ग पर सड़क हादसा
हरसाल साहिबगंज जिले के विभिन्न ताजिया कमेटी की ओर से तैयारी की जाती है इमामबाड़ा भी सजाया जाता है. सातवीं तारीख से बाहर से पैकर हर इमामबाडा पर आते और भ्रमण करते है. पर इस बार बाहर से पैकर भी आने की सम्भावना नहीं है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें