करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत
साहिबगंज: साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड के तल बन्ना गांव में बिजली की करंट की चपेट में आने से दरका डांगा निवासी, करीम शेख की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरका डांगा निवासी करीम शेख मजदूरी कर अपना, व अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इसी क्रम में आज करीम शेख तलबन्ना गांव आए थे, और एक निर्माणाधीन भवन की छत पर चढ़कर मजदूरी का काम कर रहे थे। उसी छत के ऊपर से 11000 वोल्ट का तार गुजर रहा था। काम करने के दौरान ही उक्त युवक, 11000 बोल्ट के तार की करंट की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े : 30 अगस्त की प्रमुख घटनाएं, जन्म एवं उत्सव
घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ,राधा नगर थाना के प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार, अवर निरीक्षक उ मेर अहमद, घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।
अपना जवाब यहाँ क्लिक करके दें
रिपोर्ट: संजय कुमार धीरज
0 Response to " करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत "
Post a Comment