IPL 2020 को मिली गृह मंत्रालय के तरफ से हरी झंडी, UAE में होगा...
Aug 7, 2020
Edit
IPL 2020 को मिली गृह मंत्रालय के तरफ से हरी झंडी, UAE में होगा आयोजन
दुबई सरकार के नियम के तहत देश में पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति का 96 घंटे पहले कोरोना टेस्ट होना जरूरी होता है. इसके अलावा दुबई पहुंचने पर एक और बार कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य है.
बीसीसीआई ने सभी टीमों को एसओपी भी जारी कर दिया है. एसओपी में हर टीम को बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई है. बीसीसीआई ने हर टीम में सिर्फ 24 खिलाडी ही जाने का परमिशन दिया है.
Also read: NH-80 चौड़ीकरण के मुआवजे के लिए लगेगा शिविर
साथ ही बतादें बीसीसीआई ने गुरुवार को चीन के साथ विवाद की वजह से वीवो को इस साल टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर नही रखने का फैसला लिया है. बीसीसीआई को वीवो हर साल टाइटल स्पॉन्सर के लिए 440 करोड़ रुपये देता था. वीवो ने बीसीसीआई के साथ साल 2022 तक का कॉन्ट्रैक्ट कर रखा था. अब आगे देखते है क्या होता है.
साहिबगंज न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए WhatsApp पर क्लिक करके जुड़ें. टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.