Sahibganj Corona Virus Update: साहिबगंज से आज COVID-19 के 19 नए मामले की पुष्टि...
Aug 7, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 19 नए मामले
जिसमें से पीएस बरहरवा से 2 मरीज जिसमें से एक महिला जिनकी उम्र 40 वर्ष तथा एक पुरुष जिनकी उम्र 37 वर्ष है, तालझारी प्रखंड से एक महिला जिनकी उम्र 35 वर्ष सदर अस्पताल साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 38, वर्ष नील कोठी राजमहल से एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष,झिक्तिया पतना साहिबगंज से पुरुष जिनकी आयु 40 वर्ष, डिस्टिक जेल से चार व्यक्ति जिनकी आयु क्रमशः 32 वर्ष 58 वर्ष 30 वर्ष एवं 14 वर्ष है, जैप-9 से तीन व्यक्ति जिनकी उम्र क्रमशः 25 वर्ष 42 वर्ष एवं 35 वर्ष है.
Also read: साहिबगंज में फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय के साथ छीन छोर
कुलीपाडा साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 33 वर्ष है दहला साहिबगंज से 2 मरीज जिनमें से एक पुरुष जिनकी आयु 37 वर्ष एक महिला जिनकी उम्र 25 वर्ष,कोदर्जनना साहिबगंज से एक गर्भवती महिला जिनकी आयु 25 वर्ष महादेवगंज साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष सकरोगढ़ साहिबगंज से एक महिला जिनकी आयु 30 वर्ष है। यह सभी आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
Also read: NH-80 चौड़ीकरण के मुआवजे के लिए लगेगा शिविर
इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है।
साहिबगंज जिले में फिलहाल covid-19 के 191 सक्रिय केस हैं, 156 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। तथा 4 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 351 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.