झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा जिला उपाध्यक्ष को किया गया पद मुक्त...
Aug 20, 2020
Edit
झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा जिला उपाध्यक्ष को किया गया पद मुक्त।
झारखंड मुक्ति मोर्चा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष साहिबगंज निवासी नईम अंसारी को किया गया है पार्टी से पद मुक्त, क्योंकि उनके खिलाफ कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं। और पुलिस उसे तलाश भी कर रही है।
उक्त आशय की जानकारी साहिबगंज युवा मोर्चा के जिला अध्यक्षए, सुरेंदर यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। विदित हो की नईम अंसारी जिले की मुफस्सिल थाना सहित कई अन्य थाना कांड में वांछित आरोपी हैं।
इसके ऊपर कई संगीन कानूनी धाराओं के तहत मामला, संबंधित थाना में दर्ज है। इसी क्रम में इन्हें उक्त आरोप के आलोक में पार्टी पद से विमुक्त कर दिया गया है। वहीं एक ताजा मामले के अनुसार जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की किसी स्कॉर्पियो गाड़ी से आरोपी नईम अंसारी व उनके दो सहयोगी आठ लाख रुपयों के साथ राजनीतिक आड़ में कहीं भागने की फिराक में हैं।
Also read: साहिबगंज से आज कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले
Also read: बेटे ने अपनी सगी मां की रड से मारकर हत्या, गिरफ्तार
Also read: नाजायज तालुकात के शक में पत्नी को चाकू मार कर
जिला पुलिस ने मामले को भांपते हुए तत्परता से तुरंत हरकत में आई और शहर के जिरवा बारी थाना अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के समीप स्कॉर्पियो को टाइगर मोबाइल के सहयोग से रोकने की कोशिश की लेकिन स्कॉर्पियो में बैठे आरोपी एवं चालक ने तत्काल टाइगर मोबाइल को चकमा देकर वहां से भाग खड़ा हुआ।
उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा जब गाड़ी का पीछा किया गया तो, गाड़ी आगे जाकर कहीं खड़ी मिली। वहीं संबंधित थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गाड़ी से निकलकर भागने में सफल रहा। जबकि गाड़ी के साथ बैठे शहर के अब्दुल जब्बार को पुलिस ने धर दबोचा।
जहां अब्दुल जब्बार ने पुलिसकर्मियों के साथ झड़ते भी की। इस हाथापाई में पुलिस को हल्की चोटें आई हैं।जबकि जीरवाबारी पुलिस के द्वारा गाड़ी को थाना लाया गया है।
गाड़ी अब्दुल जब्बार की बताई जा रही है। वहीं मामले की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है ।जबकि गाड़ी में बैठे विकास यादव सहित अन्य सहयोगियों और नईम अंसारी को पुलिस तत्परता से ढूंढ रही है।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.