बेटे ने अपनी सगी मां की रड से मारकर हत्या, गिरफ्तार...
Aug 20, 2020
Edit
बेटे ने अपनी सगी मां की रड से मारकर हत्या, गिरफ्तार
Sahibganj News: मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह में बेटे ने अपनी सगी मां की रड से मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार आरोपी पवन दास ने दारू के नसे में अपनी सगी माँ को हत्या क्र दिया.आस पास के लोगों के मुताबिक आरोपी आरोपी अपने पिता के मौत के बाद मिले रासी की मांग क्र रहा था. इसी बात को लेकर विवाद हुआ और फिर आरोपी घटना को अंजाम दिया.
Also read: रात 10 बजे तक कोरोना के 18 मामले
Also read: नाजायज तालुकात के शक में पत्नी को चाकू मार कर
आरोपी के पत्नी बबिता देवी ने बताया के आरोपी पवन दास ने पहले उनपर जन लेवा हमला क्या और फिर रॉड से मार कर हत्या करदी. घटना में आरोपी की पत्नी को भी गंभीर चोट आई है.
जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है एवं मामले की छान बिन में जुट गई है साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.