साहिबगंज उपायुक्त ने समदा स्थित बंदरगाह का किया निरीक्षण
Aug 31, 2020
Edit
साहिबगंज उपायुक्त ने समदा स्थित बंदरगाह का निरीक्षण किया
साहिबगंज उपायुक्त श्री चितरंजन कुमार ने साहिबगंज के समदा स्थित, बंदरगाह के निर्माण कार्य का जायजा लिया, और कहा कि साहिबगंज में बंदरगाह का निर्माण, सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत साहिबगंज जिले को जलमार्ग से व्यापार के लिए जोड़ना है।बंदरगाह निर्माण से मालवाहक जहाजों की आवाजाही में काफी मदद मिल सकेगी। इसी क्रम में उपायुक्त महोदय ने आज बंदरगाह का निरीक्षण किया, एवं बताया कि जल्द ही यहां से जहाजों का आवागमन शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य कर रही है, एवं बंदरगाह से व्यापार, एवं जिले में विकास को नई गति मिलेगी। उपायुक्त महोदय ने इस दौरान आरएनआर के अंतर्गत, बंदरगाह के लिए जमीन अधिग्रहित होने पर, अधिग्रहण से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए ,बनाए गए आवासों का भी निरीक्षण किया।
तथा प्रभावित लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण निगम के उपनिदेशक, प्रशांत कुमार सिंह को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
साहिबगंज न्यूज़ के Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए Telegram पर क्लिक करके जुड़ें और हमारे साथ सीधा जुड जाए. साथ ही फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर पर क्लिक करके follow करें.