Sahibganj Corona Virus Update: साहिबगंज से आज COVID-19 के 4 नए मामले की पुष्टि...
Aug 6, 2020
Edit
साहिबगंज से आज COVID-19 के 4 नए मामले
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
![]() |
वही आज एक व्यक्ति जो तालझारी प्रखंड के निवासी हैं तथा जिनकी उम्र 60 वर्ष है वह इलाज के लिए रांची मेदांता गए हुए थे एवं इलाज के दौरान उन्हें रिम्स रांची शिफ्ट किया गया था तथा उनकी मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. यह व्यक्ति टाइफाइड तथा कोरोना संक्रमित थे.
Also read: खुद बनाली चलने योग्य अपनी राह...
सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है तथा इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन अग्रतर कार्यवाई कर रही है.
पुरे साहिबगंज जिले में अभी तक कोरोना वायरस के 210 सक्रिय केस हैं व 118 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं तथा 4 लोगों की मृत्यु हुई है. साहिबगंज जिले में अभी तक कुल 332 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है साथ ही आज एक व्यक्ति को जिला प्रशासन के द्वारा स्वस्थ होने के पश्चात घर वापस भेज दिया गया है.