गुप्ता मार्किट के पास से बाइक लुटेरे ने लडकी से 1.4 लाख छीन कर भागा...
गुप्ता मार्किट के पास से बाइक लुटेरे ने लडकी से 1.4 लाख छीन कर भागा
Sahibganj News: साहिबगंज में अपराधिक घटना रोज बरोज़ बढ़ती जा रही है.गए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है.अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है की दिन दहाड़े घटना को अंजाम देने से नहीं चुकते. साहिबगंज कॉलेज कैंपस के स्टेट बैंक से निकासी कर जाने के इसी क्रम में अज्ञात बाइक सवार ने लडकी से पैसे चीन फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर गुप्ता मार्किट के निकट अज्ञात बाइक सवार ने एक महिला से 1 लाख 40 हजार की छिताई कर फरार हो गया. युवती प्रीति कुमारी पिता सहदेव प्रसाद साह केलाबाड़ी पोखरिया साहिबगंज की रहने वाली है.
मौके पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक लुटेरे जो बजाज पल्सर बाइक 220 सीसी से पहले से घात लगाकर बैठे थे और उसमें एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुआ था और दूसरा कपडे से मुह को ढका हुआ था.
हालांकि पुलिस CCTV खंगाल रही है, CCTV में में चोरो की घटना कैद हो गई है, पुलिस पीड़ित के बयान दर्ज कर उसके आधार पर करवाई क्र रही है. जल्द ही अपराधी के पकडे जाने की उम्मीद है.
0 Response to "गुप्ता मार्किट के पास से बाइक लुटेरे ने लडकी से 1.4 लाख छीन कर भागा..."
Post a Comment