Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव...
साहिबगंज से आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव
Sahibganj News: साहिबगंज में कोरोना अपना पैर तेज़ी से फैलता जा रहा है, नही थम रहे है साहिबगंज में हालात अब रोज़ नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है. आज फिर साहिबगंज जिले से 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज समलापुर साहिबगंज से एक पुरुष आयु 50 वर्ष,मुरझूटी पतना से एक महिला आयु 60 वर्ष,वे मंडी राजमहल से एक गर्भवती महिला आयु 36 वर्ष तथा जामनगर राजमहल से एक महिला जिनकी आयु 42 वर्ष है आज कोविड-19 टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं.
आज रात 8.00 बजे तक पुरे साहिबगंज में कोरोना के 118 सक्रिय मामले हैं तथा 1231 लोग स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। इस तरह अभी तक कुल 1358 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1 और 2 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)
0 Response to "Covid-19 Update Sahibganj: साहिबगंज से आज 4 नए कोरोना पॉजिटिव..."
Post a Comment