साहिबगंज: सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज...
सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज
Sahibganj News: इस सरकार ने 1 वर्ष में 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का झूठा वादा किया था। और अब अपने स्थाई नौकरी की मांग कर रहे हैं सहायक पुलिस कर्मियों को बेदर्दी से पीटा जा रहा है.
दर्जनों लोग के हाथ पैर टूट गए है. महिला सहायक पुलिस कर्मियों को पुरुष पुलिसकर्मियों के द्वारा पीटा गया. आदिवासी मूलवासी हितों की बात करने वाली सरकार ने आज मोराबादी मैदान में आदिवासी मूलवासियों को बेरहमी से पीट कर अपनी ज़ालिम सोच दिखा दी है.
इस लाठीचार्ज में उन महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को सीने से लगाकर पिछले 6 दिनों से आंदोलनरत है. हालाँकि हंगामे में सिटी एसपी, सिटी डीएसपी को भी चोट लगने की खबर आई है.
प्रतुल ने कहा कि 6 दिनों से ये सहायक पुलिस कर्मी आंदोलन कर रहे थे लेकिन सरकार के एक विधायक या मंत्री ने भी इनसे धरना स्थल पर जाकर मुलाकात करने की कोशिश नहीं की. उल्टे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे इन लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.
0 Response to "साहिबगंज: सहायक पुलिस कर्मियों पर लाठीचार्ज..."
Post a Comment